Popular Posts

9/7/17

KNOW ABOUT - किसी फोल्डर में नया फोल्डर बनाना (Creating a New Folder in a Folder)

बने हुए किसी भी फोल्डर में नया फोल्डर बना सकते है | इसके लिए निम्न  कीजिये-
  1. सबसे पहले उस फोल्डर को खोल लीजिये जिसमे आप नया फोल्डर बनाना चाहते है उस फोल्डर की विंडो स्क्रीन पर खुल जाएगी |
  2. इस विंडो के मेन्यु बार में फाइल विकल्प को चुनिए | इससे फाइल का पुल डाउन मेनू खुल जायेगा |
  3. इस पुल डाउन मेनू में new विकल्प पर माउस पॉइंटर को लाइए इससे new विकल्प का सब मेन्यु दिखाई पढने लगेगा |
  4. इस सब मेन्यु पर folder विकल्प को क्लिक कीजिये ऐसा करते ही पुराने फोल्डर की विंडो में नया आइकॉन बन जायेगा | जिसके जिससे new फोल्डर का नाम दिखाया जाएगा
  5. आप नए फोल्डर के लिए कोई नाम टाइप कीजिये तथा (enter) key दबाईये | इससे उसी नाम का फोल्डर बना दिया जायेगा |

इस प्रकार आप किसी भी फोल्डर में कोई भी और कितने भी नए फोल्डर बना सकते है 

Translate