Popular Posts

3/3/18

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में Office बटन की कमांड और उसका उपयोग


ऑफिस (Office) बटन 


ऑफिस (Office) बटन,  माइक्रोसॉफ्ट में तीनों Office Suits: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (MS Word), में  माइक्रोसॉफ्ट ऍक्सेल (MS Excel) और माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पोइंत 
(PowerPoint) में एक तरह से कार्य करता है.

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में  ऑफिस (Office) बटन एक प्रमुख भाग है. यह बटन मेनू बार में होता है. इस बटन में  बनने वाली फाईल  के लिए कई विकल्प होते है. जैसे की New, Open, Save, Save As आदि Commands  नीचे Office Button Menu  के चित्र में दिखाया गया है.



कमांड - New

Office Button की New Command का उपयोग एक New Document ( MS Word में ) Spreadsheet ( MS Excel में ) Presentation ( MS PowerPoint में ) Open करने के लिए किया जाता है. जब आप New पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया Office Document / Spreadsheet / Presentation खुलकर सामने आ जाता है. जिसमे आप अपना कार्य कर सकते है.
 Command "New"  - Keyboard Shortcut Ctrl+N है.

कमांड - Open

इस Command का उपयोग Office में पहले से तैयार  Document ( MS Word में ) Spreadsheet ( MS Excel में ) Presentation ( MS PowerPoint में ) को देखने के लिए किया जाता है.  इस Command का उपयोग  से  Notepad और Word Pad की कुछ Files को भी Open कर सकते है.

"Open" Command -  Keyboard Shortcut Ctrl+O  है.

कमांड - Save

  Save Command का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट में   ऑफिस में  Documents / File को Save करने के लिए किया जाता है . इस   Save फाइल  को कभी भी दुबारा पुनः देखा जा सकता है .
"Save" Command - Keyboard Shortcut Ctrl+S है.

कमांड - Save as

इस  Command के द्वारा आप पहले से Save Office Document को किसी अन्य File Name या Document Format में Save कर सकते है.


कमांड - Print

  इस Command के द्वारा किसी भी तैयार Office Document को Print कर सकते है. इसके अलावा  Print करने से पहले Office Document को Print Preview के जरीए देख सकते है. कोई कमी लगे तो उसे आप Print करने से पह्ले ही ठीक कर सकते है. आप Office Document को Keyboard Shortcut Ctrl+P से भी Print कर सकते है.

कमांड - Prepare 

इस Command के द्वारा  Office Document ( MS Word में ) Spreadsheet ( MS Excel में ) Presentation ( MS PowerPoint में ) की Properties (Title, Author Name, Subject आदि) देख तथा Edit कर सकते है. इनमें Password Set कर सुरक्षित कर सकते है. यदि Digital Signature है, तो उसे यहाँ से Document/Spreadsheet/Presentation में Add कर सकते है. इसके अलावा Office के पूराने Versions के साथ Document/Spreadsheet/Presentation की Compatibility Check कर सकते है.

कमांड - Send

इस Command के द्वारा Office Document ( MS Word में ) Spreadsheet ( MS Excel में ) Presentation ( MS PowerPoint में ) को इस Command के द्वारा E-mail Message, E-mail Attachment, तथा Fax के रूप में भेज सकते है.

कमांड - Publish

इस Command का उपयोग Office Document ( MS Word में ) Spreadsheet ( MS Excel में ) Presentation ( MS PowerPoint में ) को Office Programs से ही Direct Publish करने के लिए किया जाता है.

कमांड - Close


Close Command के द्वारा  Document ( MS Word में ) Spreadsheet ( MS Excel में ) Presentation ( MS PowerPoint में ) को बंद कर सकते है. जब  इस Command पर क्लिक करते है तो Office Programs बंद नही होते है, बल्कि उनमे Open Current Document बंद हो जाता है.


इनके अलावा Office Button Menu में दो और Commands होती है. जिन्हें  Office Button में सबसे नीचें दांए तरफ देख सकते है. इनमें पहली Command Options की होती है. जो Word में Word Options, Excel में Excel Options, PowerPoint में PowerPoint Options के नाम से दिया होता है. इसमें  प्रोग्राम्स से संबंधित कई विकल्प दिए होते है.


और दूसरी Command Exit होती है. इस Command के द्वारा Current Open Office Programs से बाहर आ जाते है. और वह प्रोग्राम बंद हो जाता है. यह Command Options Command के बिल्कुल बगल में होती है.

Labels

Know About (6) कम्प्यूटर सीखें (5) Computer (4) Tips & Tricks (2) ASCII कोड क्या होता है (1) KNOW ABOUT - Windows 10 में Downloads फ़ोल्डर से फ़ाइलों को ऑटोमेटिकली कैसे डिलीट करें (1) KNOW ABOUT - किसी फोल्डर में नया फोल्डर बनाना (Creating a New Folder in a Folder) (1) Know About - एक्सेल फार्मूला का प्रयोग (1) Know About - कैसे मोबाइल फोन से ले स्‍कैनर का काम (1) Know About - माइक्रोसॉफ्ट आफिस में TABLE बनाना (1) Learn (1) Operating System (1) SEO TIPS (1) अपनी पैनड्राइव को रैम की तरह प्रयोग कैसे करें (1) आपरेटिंग सिस्टम (1) आपरेटिंग सिस्टम (Operating System) (1) आपरेटिंग सिस्टम के प्रकार - सिंगल यूजर और मल्टीयूजरआपरेटिंग सिस्टम (1) इन्टरनेट (INTERNET) (1) इन्टरनेट के लिए आवश्यक उपकरण (1) इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स (E-Commerce) (1) एमएस आफिस (1) एमएस वर्ड (1) एमएस वर्ड - टैक्स्ट का काम करना (1) एमएस वर्ड - टैक्स्ट स्टाइल्स (1) कंप्यूटर और विद्युत धारा (1) कंप्यूटर का इतिहास (1) कंप्यूटर के अनिवार्य पार्ट्स (1) कंप्यूटर बूटिंग (1) कंप्यूटर भाषा (COMPUTER LANGUAGES) (1) कंप्यूटर लोजिक (तर्क शस्ति) (1) कम्पयूटर से परिचय और उसका महत्व (1) कम्पाइलर और इन्टरपेटर (1) कम्पूटर में समान्य की बोर्ड से हिंदी में टाइप करना (1) कम्प्यूटर अपना काम कैसे करता है ? (1) कम्प्यूटर की मूल इकाईयॉं (1) कम्प्यूटर की विशेषताएँ (1) कम्प्यूटर नेटवर्क (1) कम्प्यूटर पेरिफ़ेरल डीवाईस (1) कम्प्यूटर वायरस (1) जाने कंप्यूटर कीबोर्ड की F1 से F12 Keys का प्रयोग (1) डाटा (1) डी.ओ.स. –डोस (डिस्क ऑप्रेटिंग सिस्टम) (1) पर्सनल कम्प्यूटर (1) प्रक्रिया और सूचना क्या है? (1) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में Office बटन की कमांड और उसका उपयोग (1) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में Quick Access Toolbar और इसका उपयोग (1) माइक्रोसॉफ्ट ऍक्सेल टेम्पलेट (Template) (1) माइक्रोसॉफ्ट ऍक्सेल - परिचय (1) मैमोरी युक्तियॉ (Memory Device) (1) मोडेम (MODEM- Modulator Demodulator) (1) यूपीएस (UPS ) एवं कार्यप्रणाली (1) वर्ल्ड वाइड वेब- World Wide Web (www) & एवं कार्यप्रणाली (1) वेब ब्राऊजर (1) साइबर सुरक्षा के लिए कुछ टिप्स (1) सीखे (1) सॉफ्टवेयर के प्रकार (1) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर (1)

Translate